सम्माननीय सदस्यगण,
बैंक के 65 वर्षों के कार्यकाल में वर्ष 2023-24 में, बैंक बहुत ही अच्छी प्रगति करते हुए उन्नति
के शिखर की और अग्रसर हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर बैंक के समस्त परिचालन व्यय को घटाने के बाद
बैंक ने 10 करोड़ 34 लाख का सकल लाभ अर्जित किया है। इसमें से 2 करोड़ 45 लाख आयकर, 77.00 लाख BDDR (बेड
एण्ड डाउटफुल डेब्टस रिजर्व ), 20.00 लाख स्टेन्डर्ड एसेट्स प्रोविजन, 29.00 लाख सायबर सिक्यूरिटी प्रोविजन, PL लीव
इनकेशमेन्ट 95.76 लाख, एवं अमॉर्टाइजेशन ऑन गवर्नमेन्ट सिक्यूरिटी 3.11 लाख का प्रोविजन करने के पश्चात् 5.64
करोड़ का शुद्ध लाभहुआ है। जो अब तक का सर्वाधिक लाभ के साथ अपने आप में एक रिकार्ड है।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 23-24 में बैंक ने प्रत्येक मद में आशा से अधिक प्रगति दर्ज की है। दिनांक 31.03.
2024 में हिस्सा पॅजी 15 करोड़ 26 लाख, अमानतें 519 करोड़ 22 लाख, ऋण बकाया 333 करोड़ 54 लाख, कार्यशील पूँजी
589 करोड़ 91 लाख, सदस्य संख्या 30,099, एवं फण्डस 38 करोड़ 29 लाख हो गये है। बैंक का सी.डी. रेशों 64.24 प्रतिशत
एवं बैंक का नेट एन.पी.ए. शून्य 0.00 प्रतिशत रहा है। वर्ष के दौरान बैंक की जमाओं में 79 करोड़ 76 लाख तथा ऋणों में 32
करोड़ 92 लाख की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
आप सभी सदस्यगणों ने संचालक मण्डल को जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसी के अनुरूप बैंक कार्यों में
पारदर्शिता लाने, ग्राहकों को दुत सेवा प्रदान करने, बैंक की आर्थिक प्रगति एवं ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाऐं देने के
लिए हम निरन्तर प्रयासरत हैं। हम बैंक के ट्रस्टी मात्र हैं, तदुनुरूप आपका विश्वास बनाये रखना हमारा कर्तव्य हैं। यह बैंक
सहकारी क्षेत्र का शहरी बैंक है। सहकारिता के मूल उद्देश्य, सदस्यों का हित रक्षण करते हुए इसकी मूल भावना "एक सबके
लिए सब एक के लिए"के साथ, उनका आर्थिक विकास करना है।
आपका बैंक पूर्णतया स्वयं के संसाधनों, तथा अंश पूँजी पर ही निर्भर है। आज तक आपके बैंक ने केन्द्र
एवं राज्य सरकार या अन्य कहीं से भी अंशदान, ऋण या ऋणों की गारन्टी प्राप्त नहीं की हैं। किसी भी वित्तीय संस्था की
सहायता प्राप्त किये बिना तथा किसी सरकारी प्रबन्धकीय सहयोग के बिना बैंक ने सहकारी नेतृत्व एवं बैंक सेवा से ही
प्रबन्धकीय क्षमता का विकास कर, बैंक का सफल संचालन किया है एवं भविष्य में भी अपनी इसी नीति को जारी रखेगा।