Customer 24x7 Complaint Number - 07453230343 ho@bnsb.co.in
For Balance Enquiry Missed Call On 7878939369

Bank History


Home / Bank History

About Bank

बारां नागरिक सहकारी बैंक, लि0, बारां का पंजीकरण राजस्थान राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम 1953 के अन्तर्गत दिनांक 17 फरवरी 1959 को हुआ था। जिसकी पंजीकरण संख्या 1395 आर है।
बैंक का शुभारम्भ एक छोटे से कमरे से किया गया था। किन्तु वर्तमान में बैंक का निजी भवन है, जिसमें प्रधान कार्यालय (प्रशासनिक) एवं एक शाखा संचालित है। बैंक सार्वजनिक क्शैत्र की वाणिज्य बैंको, राश्ट्रीयकृत बैंकों एवं निजि क्शैत्र की बैंको को व्यापारिक प्रतिस्पद्र्धा में कडी चुनौती दे रहा है। बैंक द्वारा वर्श 2004 के बाद बहुत की तीव्र गति से प्रगति की है। जिसे वित्तीय आॅकडों के माध्यम से दर्शाया गया है। वर्तमान में बैंक में निर्वाचित संचालक मंडल कार्यरत है। संचालक मंडल में सभी क्शेत्रों के प्रमुख व्यक्ति जैसे व्यापारी, पत्रकार, बुद्धिजीवी, समाज सेवी, चार्टड एकाउन्टेन्ट, थोक व्यापारी शामिल हैं। संचालक मंडल सदैव बैंक के सदस्यों, ग्राहकों, एवं अमानतदारों के हित रक्शण को प्राथमिकता प्रदान करता है। जिन जमा कत्र्ताओं ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई में से जो धन राशि बैंक में जमा करवाई है। उसकी सुरक्शा के लिए हमेशा चैकन्ना रहता है। बैंक अपनी साख, अपने ग्राहकों के आत्मविश्वास एवं कर्मचारियों तथा संचालक मंडल के सदस्यों के समन्वय एवं टीम वर्क के कारण निरन्तर विकास की और अग्रसर है। ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाता आ रहा है।