• Welcome To BARAN NAGRIK SAHAKARI BANK
  • ho@bnsb.co.in
  • 07453-230343

Chairman’s Message

Hearty Welcome to the Web Site of Baran Nagarik Sahkari Bank Ltd situated in Baran (Rajasthan).

The Baran Nagarik Sahkari Bank Ltd. has been servicing the common man since last 58 years from 1959.

In the present era of knowledge and customer awareness, highly customer centric business activities are becoming crucial for any industry, especially for service industry like ours – banking.

Our bank is fully enabled on core banking solutions across all branches. We are already on the any-branch transaction system. To extend the advantages of the latest technologies to our customers, we have embarked upon latest delivery channels like ATMs, Mobile Banking, and Internet Banking.

Stepping into our Bank with all your banking queries in an homely and serene atmosphere will give us the necessary impetus to serve you to the best of our ability..

 Thank You….             

 

Shri Jay Narayan Haldiya

Chairman

राजस्थान राज्य के बारां जिला मुख्यालय पर स्थित बारां नागरिक सहकारी बैंक लि0, बारां की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। बारां नागरिक सहकारी बैंक लि0, बारां की स्थापना 17 फरवरी 1959 में हुई थी। तथा बैंक ने अपना विधिवत बैंकिंग कार्य अप्रेल 1959 से करना प्रारम्भ किया था। तब से ही बैंक पिछले 58 वर्शो से अनवरत आम जनता की सेवा करता आ रहा है। ग्राहक जागरूकता एवं कडी प्रतिस्पद्र्धा के वर्तमान युग में, किसी भी उद्योग के लिए विषेश रूप से सेवा आधारित बैंकिंग के लिए अत्यधिक ग्राहक केन्द्रित व्यवसायिक गतिविधियां महत्त्व पूर्ण हो रही है। इसी क्रम में हमारा बैंक सभी षाखाओं में कोर बैंकिंग समाधानों पर पूरी तरह से कार्य करने में सक्षम है। बैंक की किसी भी षाखा का किसी भी षाखा में लेन देन करने की प्रणाली पूर्व से चालू है। हम हमारे ग्राहकों को नवीन से नवीन तकनीकियों को अपनाकर उसका लाभ उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित हैं। हमने ए.टी.एम., मोबाईल बैंकिंग, जैसी नवीनतम एवं विकसित बैंकिंग प्रणाली प्रारम्भ की है। बैंक द्वारा अपने ग्राहक से हमेषा घरेलू एवं षांत माहौल में सभी बैंकिंग प्रष्नों का हल त्वरित गति से करने को प्राथमिकता दी जाती है। बैंक आपके द्वारा दिये जाने वाले आवष्यक आन्तरिक सुझावों पर बैंक सेवाओं को परिश्कृत करने हेतु कृतसंकल्पित है। आपके सुझाव एवं आपकी योग्यताओं के अनुरूप, सेवा प्रदान करने के लिए हमें आपसे आवष्यक प्रोहत्सान मिलेगा।

जय सहकार !

आपका अपना
अध्यक्ष

जयनारायण हल्दिया