• Welcome To BARAN NAGRIK SAHAKARI BANK
  • ho@bnsb.co.in
  • 07453-230343

Bank History

About Bank

बारां नागरिक सहकारी बैंक, लि0, बारां का पंजीकरण राजस्थान राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम 1953 के अन्तर्गत दिनांक 17 फरवरी 1959 को हुआ था। जिसकी पंजीकरण संख्या 1395 आर है।

बैंक का षुभारम्भ एक छोटे से कमरे से किया गया था। किन्तु वर्तमान में बैंक का निजी भवन है, जिसमें प्रधान कार्यालय (प्रषासनिक) एवं एक षाखा संचालित है। बैंक सार्वजनिक क्षैत्र की वाणिज्य बैंको, राश्ट्रीयकृत बैंकों एवं निजि क्षैत्र की बैंको को व्यापारिक प्रतिस्पद्र्धा में कडी चुनौती दे रहा है। बैंक द्वारा वर्श 2004 के बाद बहुत की तीव्र गति से प्रगति की है। जिसे वित्तीय आॅकडों के माध्यम से दर्षाया गया है। वर्तमान में बैंक में निर्वाचित संचालक मंडल कार्यरत है। संचालक मंडल में सभी क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति जैसे व्यापारी, पत्रकार, बुद्धिजीवी, समाज सेवी, चार्टड एकाउन्टेन्ट, थोक व्यापारी षामिल हैं। संचालक मंडल सदैव बैंक के सदस्यों, ग्राहकों, एवं अमानतदारों के हित रक्षण को प्राथमिकता प्रदान करता है। जिन जमा कत्र्ताओं ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई में से जो धन राषि बैंक में जमा करवाई है। उसकी सुरक्षा के लिए हमेषा चैकन्ना रहता है। बैंक अपनी साख, अपने ग्राहकों के आत्मविष्वास एवं कर्मचारियों तथा संचालक मंडल के सदस्यों के समन्वय एवं टीम वर्क के कारण निरन्तर विकास की और अग्रसर है। ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाता आ रहा है।