बारां नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड बारां में आपका स्वागत है। बारां नागरिक सहकारी बैंक, लि, बारां का पंजीकरण राजस्थान राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम 1953 के अन्तर्गत दिनांक 17 फरवरी 1959 को हुआ था। जिसकी पंजीकरण संख्या 1395 आर है। बैंक ने अपना विधिवत बैंकिंग कार्य अप्रेल 1959 से करना प्रारम्भ किया था। तब से ही बैंक पिछले 65 वर्षों के कार्यकाल में वर्ष अनवरत आम जनता की सेवा करता आ रहा है। बैंक की वर्तमान में 8 शाखाऐं, एवं एक प्रधान कार्यालय (प्रशासनिक ) कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त बैंक अपना कार्यक्षेत्र पडौसी जिलों तक बढ़ाने एवं शाखा विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले के कस्बाई क्षेत्र में नई शाखाऐं खोलकर बैंकिंग क्षेत्र का विस्तार करने हेतु प्रयासरत है। बैंक की सभी शाखाओं को वर्ष 2004 में ही पूर्ण तया कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया था। और तब से ही अपने सम्माननीय ग्राहकों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाता आ रहा है। पूर्ण कम्प्यूटरीकरण के पष्चात् पिछले कई वर्षों से बैंक सेवा में काफी सुधार आया है। नवीनतम तकनीक अपनाये जाने के लिए बैंक संचालक मंडल हमेशा तत्पर रहेगा। बैंक द्वारा 2013 से कोर बैंकिंग समाधान चालू करके सभी आठ शाखाओं को आपस में जोड कर ऑनलाइन सेवा प्रारम्भ कर दी है। वर्तमान में बैंक आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी., ए.टी.एम., मोबाईल बैंकिंग ,कोर बैंकिंग सेवा, ऑनलाइन आईएमपीएस, यूपीआई, क्यूआर एवं एस.एम.एस. की सुविधा अपने माननीय ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है।
Our bank provides different types of loan. Please, fill the form and choose which type of loan you want our bank representative will contact you in next 48 hours.